एलन बॉर्डर अवॉर्ड लेते हुए इमोशनल हुए डेविड वॉर्नर, कहा- जानता हूं कि आप सभी को नीचा दिखाया है मैंने
सिडनी
ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार को कहा कि वो जानते हैं कि अपने गलत काम से बीते दिनों उन्होंने टीम और देश को नीचा दिखाया है लेकिन अब वो बिल्कुल बदले हुए क्रिकेटर हैं और अब वो ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे देश को शर्मसार होना पड़े। वॉर्नर ने सैंडपेपर गेट विवाद को लेकर यह बयान दिया, जिसे लेकर उन पर 12 महीने का बैन लगा था लेकिन वॉर्नर ने इस बैन के बाद शानदार वापसी की और एक बदले हुए क्रिकेटर के तौर पर खुद को स्थापित किया।
वॉर्नर को शानदार खेल के लिए एलन बॉर्डर मेडल से नवाजा गया। यह अवार्ड लेते वक्त वार्नर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि मैंने आप सबको नीचा दिखाया है। मेरे लिए वापसी शानदार रही है। एशेज के बाद विश्व कप मेरे लिए बेहतरीन रहे हैं। मैंने जो कुछ किया है उसके लिए मैंने आप सबसे माफी नहीं मांगी है लेकिन मेरे अंदर वापसी की भूख और संकल्प था। मैं टीम के लिए अच्छा करना चाहता था।'
वॉर्नर ने कहा कि खेल से दूर रहते हुए बीतने वाले 12 महीने उनकी जिंदगी के सबसे खराब पल थे। वॉर्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, 'अगर मैंने वापसी करते हुए खुद को स्थापित करना चाहा तो ये बीते 12 महीने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए शानदार रहे। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारा नेतृत्व कुशल है और हमारी टीम में एकता है। हम सब अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं और इसी कारण आने वाला समय हमारे लिए अच्छा होने वाला है।'