December 5, 2025

मूल मुद्दों पर बात नहीं करते पीएम और उनके मंत्री : लखन बघेल

0
IMG-20200210-WA0032


महासमुंद
(बागबाहरा)लोकसभा सचिव प्रदेश कांग्रेस आई टी सेल व संभाग सहसंयोजक रायपुर कांग्रेस सेवादल सोशल मीडिया लखन बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार और उनके मंत्री मूल मुद्दे पर बात नहीं करती है।श्री बघेल ने कहा कि आज देश के बुनियादी मुद्दे जैसे बेरोजगारी,गिरती अर्थव्यवस्था, महिला सुरक्षा, महंगाई, पर बात नहीं किया जाता है। इनके पास मुद्दे नहीं है दिल्ली में इन्होंने गोली मारो का स्लोगन दिया और ऐसे स्लोगन से वोट मांग रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि इनके पास दिखाने को कुछ नहीं है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष आई टी सेल देवेन्द्र चक्रधारी, संयुक्त सचिव मनीष ठाकुर, जिला संयोजक सेवादल सोशल मीडिया सोमेस साहू, सचिव घनश्याम बैरागी, कृष्णा यादव, युवा नेता नरेंद्र यादव, संयुक्त महामंत्री बंटी तांडी,खगेश नेगी, संजू यादव, अभिषेक यादव, देवाशीष यादव ,फलेस साहू, सृजन यादव,जय कुमार, दीपक यादव, सेवाराम चक्रधारी, मनोज बारीक, मनोज चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *