जे. सी. सी. जे. प्रवक्ता नितिन भंसाली की कल होगी घर वापसी

जोगी एक्सप्रेस

बहराल सफल ऑपरेशन के बाद वे कल रायपुर वापसी कर रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक कल से ही ऑफिस जाना शुरू कर सकते हैं।परंतु ज्यदा समय घर पर ही रहने की सलाह डाक्टरों की टीम ने दी है ,जिस से आँखों में धूल डस्ट से बचाव हो सके ,डाक्टरों ने बताया की आंख शरीर का सवेदनशील पार्ट्स है और अपरेसन के बाद भी संक्रमण का खतरा बना रहता है ,जिसके लिए उन्हें सावधानियो के साथ ही आँखों से सम्बंधित सारी जानकारिय मेडिसिन दी गई है ,एक सप्ताह बाद उनकी आँखों की दोबारा जाँच की जाएगी तब तक उन्हें संतुलित कार्य और आँखों का ध्यान रखना होगा ,