November 23, 2024

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो का शेड्यूल चेक करके निकलें

0

 
नई दिल्ली

गणतंत्र दिवस परेड के लिए किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों का असर दिल्ली मेट्रो की कुछ सेवाओं पर भी पड़ने वाला है। इसे देखते हुए डीएमआरसी ने अपने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार, सुरक्षा कारणों के चलते शनिवार की सुबह 6 बजे से रविवार की दोपहर 2 बजे तक दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो स्टेशनों के सभी पार्किंग लॉट्स बंद रहेंगे। पार्किंग में नियमित रूप से खड़ी रहने वाली गाड़ियों की भी जांच की जाएगी। साथ ही किसी नई गाड़ी को पार्क करने की इजाजत नहीं होगी।

जहां तक मेट्रो सेवाओं पर असर का सवाल है, तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ जगह मेट्रो सेवाओं पर असर पड़ेगा। इसके तहत यलो लाइन और वॉयलेट लाइन पर रविवार को मेट्रो सेवाओं के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया जाएगा। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट करने की सुविधा रविवार की सुबह मेट्रो सर्विस शुरू होने से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग पर एंट्री-एग्जिट नहीं
इसी तरह पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर भी सुबह 8:45 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एंट्री-एग्जिट की सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि इस दौरान केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर ट्रेनें रुकेंगी और स्टेशन के अंदर ही लोग येलो और वॉयलेट लाइन के बीच इंटरचेंज कर सकेंगे, लेकिन स्टेशन के अंदर-बाहर कोई नहीं आ-जा सकेगा। बाकी के तीन स्टेशनों पर दोपहर 12 बजे तक ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

वॉयलेट लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन तो दिनभर खुले रहेंगे, लेकिन चार स्टेशनों आईटीओ, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला के कुछ गेट दोपहर 12 बजे तक एंट्री-एग्जिट के लिए बंद रहेंगे। आईटीओ स्टेशन का गेट नंबर 3, 4 और 6, दिल्ली गेट स्टेशन का गेट नंबर 1, 4 और 5, लाल किला स्टेशन का गेट नंबर 4 और जामा मस्जिद स्टेशन के गेट नंबर 3 और 4 इस दौरान बंद रहेंगे। मगर बाकी के गेट्स से लोग इन स्टेशनों के अंदर आ-जा सकेंगे।

इन स्टेशनों पर 6 बजे से ही मेट्रो सर्विस
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए राजपथ जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो फेज-3 के सभी कॉरिडोर्स पर मेट्रो की सेवाएं रविवार को सुबह 8 बजे के बजाय 6 बजे ही शुरू कर दी जाएंगी, ताकि लोग समय पर राजपथ पहुंच सकें।

जिन कॉरिडोर्स पर रविवार को सुबह 6 बजे से मेट्रो शुरू हो जाएगी, उनमें रेड लाइन का दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल कॉरिडोर, येलो लाइन का जहांगीरपुरी-समयपुर बादली कॉरिडोर, ब्लूलाइन का नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी कॉरिडोर, ग्रीन लाइन का मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह कॉरिडोर, वॉयलेट लाइन का बदरपुर बॉर्डर-राजा नाहर सिंह कॉरिडोर, पिंक लाइन का मजलिस पार्क-मयूर विहार पॉकेट-1 कॉरिडोर और शिव विहार-त्रिलोकपुरी/संजय झील कॉरिडोर, मजेंटा लाइन का जनकपुरी वेस्ट-बॉटनिकल गार्डन कॉरिडोर और ग्रे लाइन का द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *