November 23, 2024

जवां निखार के लिए कराएं कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल

0

ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े और स्किनकेयर के प्रति जागरूक लोगों के बीच हमेशा से नए से नए और ज्यादा असरदार ट्रीटमेंट्स की मांग बनी रहती है। इसी लिस्ट में अब कॉपर पेप्टाइड्स युक्त कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल भी शामिल हो रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की डायरेक्टर डॉक्टर भारती तनेजा कहती हैं कि बॉडी के कई कामों के लिए जरूरी माने जानेवाले कॉपर पेप्टिड्स बेहद छोटे मॉलिक्यूल्स हैं, जो कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल द्वारा त्वचा पर लगाने के बाद स्किन में प्रवेश कर सकते हैं। यह स्किन के कुछ अंदर जाकर टिश्यूज को ठीक कर सकते हैं, जिससे स्किन फिर से दमकने लगती है, सॉफ्ट और टाइट हो जाती है।

कॉपर ऐसे करता है कामडॉ. भारती का कहना है कि मेडिकल फील्ड से जुड़े प्रॉडक्ट्स में पिछले एक दशक से कॉपर के उपयोगी गुणों के कारण इसका फायदा उठाया जा रहा है। एक तरफ, कॉपर जहां शक्तिशाली बायोसाइडल प्रॉपर्टीज रखता है तो दूसरी ओर शरीर के लगभग सभी टिश्यूस में होनेवाले कई महत्वपूर्ण फिजियॉलजिकल और मेटाबोलिक प्रोसेसेज में यह शामिल होता है। कॉपर के इन दो अलग-अलग गुणों का कॉम्बिनेशन कॉपर को स्किन की बेहतरी के लिए ऐक्टिव मटेरियल बनाता है। ह्यूमन बॉडी में स्किन के टिश्यू की मरम्मत करने वाला ह्यूमन पेप्टाइड (ग्लाइसिल-एल-हिस्टिडिल-एल-लाइसिन) कॉपर के छोटे कणों को बांधने की क्षमता भी रखता है। लेकिन धीरे-धीरे इसकी मात्रा प्लाज्मा में कम होती जाती है। इसका ख्याल रखते हुए, आज त्वचा और हेयर्स प्रॉडक्ट्स में कॉपर पेप्टिड्स का उपयोग किया जाता है। इसके उपयोग से आमतौर पर बोटॉक्स ट्रीटमेंट की तरह चेहरे, माथे, आंखों के नीचे पड़ी गाढ़ी लकीरें और झुर्रियां खत्म हो जाती हैं और चेहरे के अनचाहे धब्बों से भी छुटकारा मिल जाता है।

ऐसे किया जाता है कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल
– इस फेशियल में शुरुआत में स्किन की सफाई करने, एक्स्ट्रा ऑइल और मेकअप हटाने के लिए कोलेजन क्लिंजर से त्वचा को साफ किया जाता है।

– दूसरे नंबर पर ब्लैक-वाइट हेड और डेड त्वचा को कोलेजन स्क्रब द्वारा निकाल दिया जाता है।

– 12 से 15 मिनट तक कोलेजन क्रीम से मसाज करने से त्वचा प्राकृतिक तौर पर रिपेयर होने लगती है। फिर 15-10 मिनट तक कोलेजन पैक लगाकर गीली कॉटन से उसे साफ कर लिया जाता है। इससे आपकी त्वचा दमकती हुई नजर आती है।

– अब चेहरे पर कोलेजन सीरम को इवनली स्प्रे करके कॉपर थ्रेड स्किन पर रखे जाते हैं। इन थ्रेड्स को माथे, होंठों के दोनों तरफ लाफ लाइन पर और चिन पर रखा जाता है। फिर इन थ्रेड्स पर अल्ट्रासेनिक रे डाली जाती हैं, जिससे यह स्किन के अंदर तक पेनिट्रेट हो जाते हैं।

– अगले 24 घंटे के लिए पेनिट्रेट हुए इन थ्रेड्स पर किसी तरह का कोई प्रॉडक्ट अप्लाई नहीं किया जाता है। इससे कॉपर पेप्टाइड्स स्किन के अंदर जाकर बोटॉक्स की तरह अपना काम शुरू कर देते हैं।

 

ये लोग उठा सकते हैं अधिक लाभ
-कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल का लाभ कम उम्र से लेकर बड़ी उम्र के सभी लोग उठा सकते हैं। क्योंकि कोई भी व्यक्ति जो अपने माथे और आंखों के आसपास बार-बार मसल्स मूवमेंट के कारण उभरने वाली झुर्रियों को आसानी से देखा जा सकता है। उसके लिए यह चेहरे पर उभरती उम्र की लकीरों को थामने का एक सबसे अच्छा साधन है।

-शादी से पहले अगर दुलहन को ग्लोइंग त्वचा चाहिए हैं, तो वह भी इस फेशियल को करवा सकती हैं।

-रूखी त्वचा वालों के लिए भी एक अच्छा उपाय है। क्योंकि यह इस फेशियल का प्रयोग करके स्किन का मॉइश्चर बनाए रखने में भी मदद मिलती है।

 

इस तरह किया जाता है फेशियल

-इस फेशियल में शुरूआत में गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल और मेकअप को हटाने के लिए कोलेजन क्लिंजर से त्वचा को साफ किया जाता है।

-फिर ब्लैक-वाइट हेड और डेड त्वचा को कोलेजन स्क्रब से स्क्रब करके हटा दिया जाता है।

-12 से 15 मिनट तक कोलेजन क्रीम से मसाज करने से त्वचा प्राकृतिक तौर पर रिपेयर होने लगती है। फिर 15-10 मिनट तक कोलेजन पैक लगाकर गीली कॉटन से उसे साफ कर लिया जाता है। इससे आपकी त्वचा दमकती हुई नजर आती है।

– अब चेहरे पर कोलेजन सीरम को इवनली स्प्रे करके कॉपर थ्रेड स्किन पर रखे जाते हैं। इन थ्रेड को माथे पर, आंखों पर, होठों के दोनों और लाफ लाइन पर और चिन पर रखा जाता है। इन थ्रेड पर 8 मिनट तक अल्ट्रासेनिक रे डाली जाती हैं, जिससे यह त्वचा के अंदर तक पेनीट्रेट हो जाते हैं। इसके बाद उसे 24 घंटों के लिए उसको वैसे का वैसे ही छोड़ देते हैं। इससे कॉपर पेप्टाइड्स स्किन के अंदर जाकर बोटॉक्स की तरह अपना काम शुरू कर देते हैं।

-ध्यान रखें कि उन 24 घंटों के अंदर चेहरे पर कुछ भी न लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *