स्वास्थ्य मंत्री ने जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण
रायपुर
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपचार, जांच एवं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों के परिजनों से बात कर अस्पताल की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।
स्वास्थ्य मंत्री ने शिशु वार्ड में डेंगू पीड़ित बालिका रूद्र केशरी और वहां भर्ती चार साल की बालिका पदमनी तथा उनके परिजनों से बात कर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सा कक्ष पहुंचकर वहां इलाजरत नवजातों का हाल-चाल जाना। उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों को नवजात बच्चों के इलाज की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। अस्पताल भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, , विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, संभाग आयुक्त श्री अमृत कुमार खलखो और कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली भी उपस्थित थे।