September 19, 2025

अवैध रुप से दो ट्रक में ले जा रहे थे मवेशी,पकड़ाए

0
11-66.jpg

कबीरधाम
छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे मार्ग 30 में दस चक्का ट्रक में 18 नग मवेशी और एक कंटेनर में 30 नग मवेशी कुल 48 नग मवेशियों को जो मध्यप्रदेश  की ओर अवैद्य रूप से ले जाया जा रहा था। जिसे चिल्फी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। चिल्फी पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पशु कु्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनके सहयोगियो को भी रिमांड पर भेजा गया।ब्रिकी रसीद व अन्य दस्तावेज न होने से वाहन कं्रमाक- यूपी 22 टी 2817 कंटेनर, ट्रक क्रमाक-सीजी 04 डीएम 2218 में सवार पॉचो आरोपियों कैलाश मेश्राम  रईस  सोहन गुप्ता सलमान तथा सुहैल शिामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *