गौठान में गायों को ठंड से बचाने लगाये गये मेट
गोकूल नगर गौठान का निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण
रायपुर- रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री षिव अनंत तायल ने आज गोकूल नगर स्थित गौठान का निरीक्षण किया। यहां से निकलने वाले कंडे को एक-दो जगहों पर अलाव जलाने हेतु परीक्षण करने के उन्होने निर्देष दिये।
निगम के जोन क्रमांक 6 के जोन कमिष्नर श्री विनय मिश्रा ने बताया कि आज शाम निगम आयुक्त श्री तायल ने गोकूल नगर गौठान का निरीक्षण किया। वर्तमान में यहां साढे छः सौ गौवंष रखे गये है। उनकी देखरेख के लिये यहां पषु चिकित्सक की भी नियुक्ति की गई है। वर्तमान में चल रहे शीतलहर को देखते हुए यहां हरे मेट का घेरा लगाकर गौठान को ढका गया है। जिससे गायों को ठंड से बचाया जा सके। श्री तायल ने पषु चिकित्सक से चर्चा भी की । अधिकारियों को विषेष दिषा निर्देष भी दिये। उन्होने कहा कि यहां से निकलने वाले कंडे को एक-दो जगहों पर प्रायोगिक तौर पर अलाव जलाने में उपयोग किया जाये। साथ ही उन्होने कहा कि कंडों का व्यवसायिक उपयोग भी किया जाये। कंडे को दीपक बनाने के साथ ही गमलों में उपयोग के लायक भी बनाया जाये।