मोना सेन के अपमान को नही सहेगा सेन समाज,महिला के सम्मान में सेन समाज है साथ, श्रीवास
रायपुर सेन समाज सेन समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री गौरीशंकर श्रीवास ने बताया कि बताया कि महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त के काबिल नहीं है हम सब मिलकर इसका विरोध करते हैं भाजपा के फायरब्रांड प्रवक्ताओं में से गिनती में आने वाले श्रीवास ने बताया कि बीते दिनों जो कुछ घटित हुआ वह अशोभनीय और अनुचित है जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं श्रीवास ने आगे बताया किजिन लोगो ने समाज को कई साल से बंधक बनाकर गुमराह किया वो आज समाज जोडने तोडने की बात ना करे वही बेहतर है पहली बार सेन समाज मे लोकतंत्रिक तरीके से चुनाव होने जा रहा है जो असमाजिक गुंडा तत्वों की पीडा होगी ही लेकिन समाज इन सबसे काफी ऊपर उठ चूका है आज समाज ने नया करवट लेते हुए चुनाव के लिये तैयार खडा है ऐसे मे पूर्व अध्यक्ष के गुर्गे किस प्रदर्शन की बात कर रहे है दरअसल इनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक चूकी है. निस्वार्थ समाज की सेवा करने वाली हम सबकी बहन मोना सेन जिन्होने समाज के लिये अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया उस नारी को टारगेट किया जा रहा है। चंदाचकारी से जीवनयापन करने वाले इस बात को जान ले कि समाज इनके बहकावे मे नही आने वाला अगर समाज की इतनी चिंता है तो स्वामीभक्ति छोडकर चुनाव मे शरीक हो मोना सेन जी के साथ पूरा समाज खडा है। मोना सेन जी आज छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण हस्ती है जिनका सम्मान सभी वर्ग के लोग करते है ऐसे मे मोना जी के अपमान पर समाज चुप नही बैठेगा हर प्रकार की कार्यवाही और चुनौती से निपटने को समाज सक्षम है। गौरी शंकर श्रीवास् अध्यक्ष सर्व सेन समाज