सेंसेक्स का नया रेकॉर्ड, पहुंचा 41800 के पार
मुंबई
चीन और अमेरिका के बीच कारोबारी रिश्तों में सुधार के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 100 अंक तक की तेजी के साथ 41 हजार 800 के स्तर को पार कर लिया . वहीं निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 12 हजार 290 अंक को पार कर लिया. सेंसेक्स और निफ्टी के अब तक का यह उच्चतम स्तर है.
सुबह 10 बजे सेंसेक्स का हाल
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर 3 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार करते दिखे. वहीं हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, एलएंडटी और ओएनजीसी के शेयर में भी तेजी दर्ज की गई. हालांकि इस दौरान वेदांता, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, आईटीसी के शेयर में सुस्ती रही.