मतदान से पहले कवर्धा में 39.20 लाख रु. जब्त
कवर्धा
चिल्फी में नाकेबंदी के दौरान शुक्रवार को सागर (मप्र) से हुंडई कार में 39.20 लाख रुपए कैश लेकर आ रहे युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास कैश से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थी। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ा है। साथ ही कैश को भी जब्त कर लिया गया है। टीआई रमाकांत तिवारी बताते हैं कि आरोपी आशीष पिता जगदीश प्रसाद साहू जिला सागर (मप्र) का रहने वाला है। नगरीय चुनाव को लेकर पुलिस ने सीमावर्ती थाना चिल्फी में नाकेबंदी कर गाड़ियों चेकिंग कर रही थी। मध्यप्रदेश की ओर से कार क्रमांक एमपी 20 सीई 3052 में आरोपी आशीष साहू आ रहा था। शेष|पेज 6
चेकपोस्ट पर पुलिस ने उसे रोकवाया और कार की तलाशी ली। तलाशी में कार की डिग्गी से 39.20 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। रकम 200 और 500 रुपए के नाेटों की शक्ल में थे। पुलिस ने कैश से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन आरोपी नहीं दिखा पाया। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया।