December 5, 2025

कबड्डी स्टार राहुल चौधरी और पायलट हेताली अनोखे अंदाज में करेंगे सगाई

0
kabaddi_star_rahul_chaudhary_engagement_on_sunday_1576286194.jpg

नई दिल्ली
भारतीय कबड्डी जगत के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी रविवार को अहमदाबाद में अपनी प्रेमिका तथा पेशे से पायलट हेताली ब्रह्मभट्ट के साथ अनूठे अंदाज में सगाई करेंगे। अपनी बेहतरीन खेल शैली के कारण भारतीय टीम के शो मैन और रेड मशीन कहे जाने वाले चौधरी और अहमदाबाद निवासी हेताली यहां अपनी सगाई के मौके पर कबड्डी से लगाव रखने वाले कई नन्हे मुन्ने बच्चों को खेल की बारिकियां बतायेंगे।

यहां सिंधुभवन रोड में आयोजित होने वाली सगाई की रस्म के अवसर पर ये बच्चे भी खास मेहमान होंगे। पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले साल अगस्त में राहुल और हेतली जब पहली बार एक दूसरे से मिले तो दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया और दोनो ने अब सगाई करने का फैसला किया है। स्कूल के दिनों से ही हेताली को कबड्डी से लगाव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *