चुनाव के कारण बदली छमाही परीक्षा की तारीख
रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव के चलते कक्षा नौंवी से लेकर बारहवीं तक की परीक्षा में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है। दसवीं परीक्षा-20 दिसंबर को प्रस्तावित तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती आदि की परीक्षा अब दो जनवरी को होगी। 21 दिंसबर को प्रस्तावित द्वितीय भाषा संस्कृत की परीक्षा अब तीन जनवरी को होगी। बाकी टाइम टेबल यथावत है।
20 दिसंबर को द्वितीय और तृतीय भाषा में सामान्य अंग्रेजी की प्रस्तावित परीक्षा अब दो जनवरी और 21 दिसंबर को तृतीय भाषा संस्कृत,मराठी,बंगाली,गुजराती आदि की परीक्षा तीन जनवरी को होगी। 11-12 वीं की परीक्षा-20 दिसंबर को होने वाली संस्कृत,वाणिज्यिक गणित की परीक्षा अब 23 दिसंबर और 21 को होने वाली मराठी उर्दू पंजाबी सिंधी बंगाली गुजराती तेलगू तमिल मलयालम कन्नड उडिया की परीक्षा 30 दिसंबर को होगी। 12 की परीक्षा-20 दिसंबर को राजनीतिविज्ञान रसायन शास्त्र व लेखा,क्रापफिजियोलाी एंड फ्सर्ट एड,शरीर क्रिया विज्ञान व प्राथमिक चिकित्सा की परीक्षा 23 दिसंबर को होगी।