भाजपा, कांग्रेस के असन्तुष्ट विधायक और नेता जनता कांग्रेस जे के संपर्क में 2018 का विधानसभा चुनाव होगा दिलचस्प : भंसाली

0
nitin bhansali

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर छत्तीसगढ़, जनता कांग्रेस जे  के प्रवक्ता नितिन भंसाली का दावा है की कांग्रेस और भाजपा के कई असन्तुष्ट विधायक और नेता पार्टी सुप्रीमो  अजीत  जोगी के संपर्क में है , हाल ही में हुए एक समाचार चैनल के लाइव डिबेट में अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए बातों ही बातों में जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने एक बड़ा खुलासा किया कि छत्तीसगढ़ में हाल के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए बहुत से नेता अपनी अपनी पार्टी से असंतुष्ट हैं। भंसाली ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा के बहुत से असंतुष्ट नेता और विधायक जनता कांग्रेस के सुप्रीमो  अजीत जोगी के सम्पर्क में हैं। न्यूज़ चैनल में नितिन भंसाली खुद के चुनाव लड़ने की बात को टालते हुए कहा कि जो निर्देश पार्टी सुप्रीमो  अजित जोगी  उनको देंगे वो उनके निर्देशो का पालन करेंगे, देखने वाली बात यह है आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों में सरगर्मियां और भी तेज़ होने वाली हैं और इन समीकरणों को देखते हुए 2018 का विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *