खुद को क्राइम ब्रांच अफसर बता वसूली करना पड़ा महंगा ,पहुँच गया जेल
जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर :[अजय तिवारी ] जिले के बिश्रामपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बता, एक महिला से ठगी कर पैसे लेना भारी पड़ गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बिश्रामपुर थानांतर्गत ग्राम तेलईकछार में 39 वर्षीय महिला रामबाई देवांगन अपने परिवार के साथ निवास करती है तथा बीते बुधवार को ग्राम कुरुवां निवासी राजेंद्र उनके घर जाकर खुद को क्राइम ब्रांच ऑफिसर बता महिला से कहा की उसका पति सात वर्ष पूर्व एक कम्पनी में एजेंट के रूप में काम करता था और उसने उस वक़्त कई लोगों से पैसे लिए थे और वह उसी की कार्यवाही करने आया है। यदि इस कार्यवाही से बचना चाहते हो तो दस हज़ार रूपए दो, जिससे कार्यवाही की बात सुनकर उसका परिवार डर गया तथा डर से भयभीत होकर रामबाई ने अपनी बेटी की बाली बेच दी और बाली बेचकर मिले तीन हज़ार रूपए उसको दे दिए, लेकिन बाकी के सात हज़ार रूपए के लिए वह उन्हें बार-बार परेशांन करता और धमकी भी देता था। जब महिला उस फ़र्ज़ी ऑफिसर की बातों से डर गई तो उसने तुरंत बिश्रामपुर थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 384 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।