November 24, 2024

इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक्स सोसाइटी के नेशनल कॉन्फ्रेंस में टीएमजे डिसआॅर्डर के बारे में जानकारी दी

0

रायपुर
इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक्स सोसाइटी द्वारा डेंटल छात्रों के लिये आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेस दीन दयाल आडीटोरियम में प्रारंभ हुई। इस तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में देश विदेश के ख्याति प्राप्त दंत चिकत्सक प्रमुख वक्ता के रूप में शरीक हुए। अतिथि वक्तताओं ने छात्रों को जो जानकारी दी उससे दंत छात्र लाभान्वित हुए।

दूसरे दिन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ रविंद्र सवधी ने किया और इसके बाद अतिथि वक्तओं के वक्तव्यों की शरुरूआत हुई। डॉ महेश वर्मा एवं  डॉ रंगराजन ने टीएमजे डिसआॅर्डर पर चर्चा की एवं प्रोफेसर ओकेसन इनकी जटिलताओं एवं नवीनतम तकनीको व उपचार के बारे में जानकारी दी। डॉ पी. सी. जेकब/ डॉ फ्रेजर वॉकर ने मैक्सीलोफेशियल प्रोस्थोडॉन्टिक्स मे आधुनिक तकनीक के उपयोग को समझाया।  

इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक्स सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेस का आमंत्रित अतिथियों ने दी प्रज्जवलित कर इसकी विधिवत शुरूआत की। इस सेमीनार में छत्तीसगढ़ के साथ देश के प्रमुख प्रांतो के दंत छात्र व डॉक्टर शामिल हुए। पहले दिन यूएसए से आये अंतराष्ट्रीय वक्ता डॉक्टर जेफरी ओकेसन ने ओरो फेशियल पेन एंड टीएमजे डिसआॅर्डर पर अपना वक्तव्य दिया, इसके बाद इस विषय पर उन्होंने छात्रों से चर्चा की। डॉ. ओकेसन टेंपोरोमंडीबुलर संयुक्त विकार  के विशेषज्ञ है उन्हें फादर आॅफ टेंपोरोमंडीबुलर ज्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है। उनकी द्वारा इसी विषय पर लिखित किताबें काफी चर्चित है।

इसी कड़ी में यूके से आये वक्ता फ्रेजर स्कॉट वॉकर डॉक्टर सी पीटर ओवन,साउथ अफ्रीका से डॉक्टर माइकल ओ नील, स्कॉटलैंड सेक्रिस्टोफ जिप, जर्मनी से डॉक्टर अरुण शर्मा यूएसए से डॉक्टर जैकब जॉन और मलेशिया के अजय जैन इस नेशनल कांफे्रस के प्रमुख वक्ता हैं। इसके अलावा तीन दिवसीय इस नेशनल कांफ्रेंस में  800 से अधिक पेपर और पोस्टर प्रस्तुत किए जाएंगे। पहले दिन विश्व के अलग अलग जगह से आए हुए व्याख्याताओं ने कुल 23 प्री कॉन्फ्रेंस कोर्सेज का संचालन किया। यह कोर्सेज पंडित दीनदयाल आॅडिटोरियम एवं शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में किए गए जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया इस दौरान उन्हें तकनीकी ज्ञान एवं प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन दिया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एके चंद्राकर एवं एसएल आदिले संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ रुपेश सचिव इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसायटी डॉक्टर वी रंगराजन कॉन्फ्रेंस सचिव डॉ आशीष शाह अध्यक्ष आयोजन समिति एवं डॉ दीपेश कुमार गुप्ता सचिव आयोजन समिति उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *