November 24, 2024

पहली बार 41 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्‍स, Yes बैंक में सबसे बड़ी उछाल

0

मुंबई
बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199.31 अंक (0.49%) उछलकर रेकॉर्ड 41,020.61 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 63.00 अंकों (0.52%) की तेजी के साथ 12,100.70 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 25 नवंबर को 40,889.23 के रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41,075.76 का उच्च स्तर तथा 40,848.70 का निम्न स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,114.90 का ऊपरी स्तर और 12,055.15 का निचला स्तर छुआ।

बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो छह कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 37 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 13 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। आइए, नजर डालते हैं उन कारणों पर जिसके कारण शेयर बाजार ने नया रेकॉर्ड कायम किया।

1. यस बैंक ने रिलायंस के शेयर बेचे
निजी क्षेत्र के यस बैंक ने 2.8 करोड़ रुपये के रिलायंस के 17 लाख शेयरों की बिकवाली की। अब तक बैंक 47.2 लाख से अधिक शेयरों की बिक्री कर चुका है। यस बैंक द्वारा बेचे गए कुल शेयरों में से 13.2 लाख सेयर शुक्रवार को बेचे गए, जबकि 16.7 लाख शेयरों की बिक्री सोमवार को की गई थी।

2. ट्रेड डील को लेकर उम्मीद
चीन के साथ लंबे समय से जारी ट्रेड वॉर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा पेइचिंग के साथ जल्द एक ट्रेड डील पर पहुंचने की टिप्पणी से यूरोपीय शेयर बाजारों ने बुधवार को चार साल के ऊपरी स्तर को छू दिया। STOXX 600 index में 0.3 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

3. एशियाई शेयर बाजारों में तेजी
ट्रेड वॉर पर अमेरिका तथा चीन के बीच एक ट्रेड डील की रिपोर्ट से एशियाई शेयर बाजारों में खासी तेजी दर्ज की गई, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा गया।

4. अमेरिका में घट सकती हैं ब्याज दरें
रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है। इस रिपोर्ट से भी घरेलू शेयर बाजार को बल मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *