टरबाईन में खराबी से मड़वा बिजली घर में उत्पादन कम
रायपुर
टरबाईन में अत्याधिक वाइब्रेशन होने से मड़वा ताप बिजली घर में विद्युत उत्पादन कम जिसके लिए जिम्मेदार निमार्ता भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स की करीब साढ़े 3 सौ करोड़ की राशि रोक दी गई है।
कांग्रेस सदस्य सत्यनारायण शर्मा द्वारा सदन में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह जानािरी दी। शर्मा ने पूछा कि मड़वा ताप विद्युत संयंत्र की दो इकाईयों में वाणिज्यिक उत्पादन कब चालू हुआ था? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि मड़वा ताप बिजली घर की एक इकाई 31 मार्च 2016 और इकाई-2 31 जुलाई 2016 से वाणिज्यिक उत्पादन चालू हुआ था। श्री बघेल ने यह भी बताया कि उक्त कालावधि में विद्युत उत्पादन कम होने के मुख्य कारण इकाई क्रमांक-1 के टरबाईन में अत्याधिक वाइब्रेशन और बंद हो जाना रहा था। जो कि तकनीकी स्वरूप का है। इसके लिए उत्तरदायी टरबाईन निमार्ता मेसर्स भेल के खिलाफ साढ़े 3 सौ करोड़ रोक ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रकरण में विभागीय समीक्षा प्रक्रियाधीन है। समीक्षा के उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।