आचार संहिता से पूर्व तबादले
रायपुर
राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने से पूर्व राज्य शासन ने अफसरों के तबादले करते हुए कई जिलों के जिला पंचायत सीईओ तबादले की गए। आईएएस नम्रता गांधी सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार को आगामी आदेश पर वहां से अलग कर धमतरी जिला पंचायत सीईओ का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह बस्तर के अपर कलेक्टर जगदीश सोनकर को उसी पद पर महासमुंंद पदस्थ किया गया है।
कबीरधाम जिला पंचायत सीईओ व प्रबंध संचालक सहकारी शक्कर कारखाना कबीरधाम कुंदन कुमार को वहां से हटाकर दुर्ग जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। सुश्री नुपूर राशि पन्ना सीईओ जिला पंचायत कोंडागांव को वहां से हटाकर मुंगेली जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया है। विजय दयाराम के.सीईओ जिला पंचायत धमतरी को वहां से हटाकर सीईओ जिला पंचायत कबीरधाम व प्रबंध संचालक सहकारी शक्कर कारखाना कबीरधाम का प्रभार दिया गया है। विजय कुमार लंगहे एसडीओ (राजस्व) सराईपाली को सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया है। कुणाल दुदावत सहायक कलेक्टर बिलासपुर को वहां से हटाकर एसडीओ सराईपाली बनाया गया है।
दूसरी तरफ सौरभ कुमार संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा को संयुक्त सचिव महिला बाल विकास के पद पर पदस्थ किया गया। इस दौरान वे संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा का प्रभार भी देखेंगे। सौरभ कुमार के महिला बाल विकास में पदस्थ करने के बाद वहां से वीके छबलानी (भारतीय दूर संचार सेवा) कार्यभार से मुक्त होंगे।