November 24, 2024

530 अंकों की उछाल के साथ 40,889 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स

0

मुंबई
अमेरिका चीन के बीच ट्रेड वॉर पर सकारात्मक बातचीत के साथ-साथ मजबूत वैश्विक संकेतों से कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 529.82 अंक (1.31%) उछलकर रेकॉर्ड 40,889.23 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 164.60 अंकों (1.38%) की तेजी के साथ 12,079.00 पर बंद हुआ।

बीएसई पर 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो महज दो कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, वहीं एनएसई पर 44 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा छह कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने रेकॉर्ड 40,931.71 का ऊपरी स्तर तथा 40,393.90 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,084.50 का उच्च स्तर और 11,919.75 का निम्न स्तर छुआ।

इस साल के अंत तक ट्रेड डील?
अमेरिका तथा चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर पर दोनों देशों द्वारा इस साल के अंत तक एक डील पर हस्ताक्षर होने से संबंधित रिपोर्ट से शेयर बाजार में लिवाली को बल मिला। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की इच्छा जताने के बाद दोनों देशों के बीच इस साल के अंत तक एक डील पर हस्ताक्षर हो सकता है।

सेंसेक्स की कंपनियों में बदलाव
बीएसई ने शुक्रवार को सेंसेक्स पर मौजूद कुछ कंपनियों को हटाकर उनकी जगह दूसरी कंपनियों को देने की घोषणा की थी, जिसका भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। एक्सचेंज ने टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, यस बैंक तथा वेदांता को इंडेक्स से हटाकर उनकी जगह अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन तथा नेस्ले इंडिया को देने का फैसला किया है। यह 23 दिसंबर से लागू हो जाएगा।

एफपीआई का भरोसा बरकरार
एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) ने शुक्रवार को 5,000 करोड़ रुपये की पूंजी लगाई। पिछले सप्ताह एफपीआई ने बाजार में कुल 2,683.96 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश किया।

एशियाई बाजार
एशियाई शेयर बाजा
रों में ऐहतियात भरी रैली की वजह से घरेलू शेयर बाजार को बल मिला। जापान का निक्केई 0.7 फीसदी, ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार 0.5 फीसदी तथा शंघाई ब्लूचिप में 0.3 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। हेंग सेंग में भी 1.5 फीसदी की तेजी देखी गई। अधिकतर यूरोपीय बाजार तेजी के साथ खुला। एफटीएसई में 0.7 फीसदी, सीएसी में 0.6 फीसदी तथा डीएएक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *