साइना नेहवाल प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें सत्र से हटीं
नई दिल्ली
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को आगामी प्रीमियर बैडमिंटन लीग से हटने का फैसला किया। इसके पीछे की वजह यह है कि वह अगले अंतरराष्ट्रीय सीजन के लिए खुद को तैयार करना चाहती हैं।
पिछले पीबीएल सीजन में नार्थ ईस्टर्न वारियर्स का हिस्सा रहीं साइना 20 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेले जाने वाले पांचवें चरण में खेलती हुई नहीं दिखाई देंगी।
साइना ने ट्वीट किया, 'मैं पीबीएल के पांचवें चरण का हिस्सा नहीं रहूंगी। अमाश्य संबंधित समस्याओं और चोटों के कारण मैं साल के ज्यादातर हिस्से में स्वस्थ नहीं रहीं इसलिए मैं बेहतर तैयारियों के लिए पीबीएल के दौरान कुछ समय लेना चाहूंगी। मैं अपने सभी प्रशंसकों से माफी मांगना चाहूंगी और उम्मीद करती हूं कि अगले पीबीएल का हिस्सा रहूंगी।'
बता दें कि विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान पर काबिज साइना ने इस महीने के शुरू में हांगकांग ओपन में हिस्सा लिया था। मगर वह पहले दौर में चीन की काई यान यान से हार गई थीं।