पुलिस की सुरक्षा में नाबालिग रेप पीड़िता ने दिया नवजात को जन्म
गोण्डा
यूपी के गोंडा जिले में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक नाबालिग रेप पीड़िता ने पुलिस अभिरक्षा में एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। रेप पीड़ित नाबालिग एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराई गई है।
पुलिस के अनुसार 3 सितंबर 19 को गोंडा जिले के एक गांव की 15 वर्षीय बालिका को अजय उर्फ पित्तर दीन बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। 12 सिंतबर 19 को पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। 2 नवंबर को लुधियाना थाना सेक्टर 6 से आरोपी व बालिका को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को जेल रवाना कर दिया। नाबालिग बालिका महिला पुलिस अभिरक्षा में थाने पर ही रही।
पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को बालिका को अदालत में 164 के बयान के लिए ले गए। बालिका ने घर जाने से इंकार कर दिया। जिस पर अदालत ने महिला बाल कल्याण के सुपुर्द बालिका को भेजने का फरमान जारी किया। पुलिस उसे थाने ले आई। 16 नवंबर को रात 2 बजे रेप पीड़िता को प्रसव पीड़ा हुई। पुलिस उसे एक सरकारी अस्पताल ले आई। जहां उसने 17 नवंबर को एक लड़की का जन्म दिया। बालिका पुलिस अभिरक्षा में भर्ती है।