टूरिज्म अफसरों को मंत्री की हिदायत – दूसरे राज्यों से सीखो और कुछ बेहतर करो
रायपुर
पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सीएसआईडीसी कार्यालय परिसर रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यटन संचालक मंडल की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा अधिकारियों से की गयी। बैठक में मंत्री साहू ने पर्यटन बोर्ड की नयी पॉलिसी सहित टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित इकाईयों में आवश्यक रेनोवेशन, बोर्ड की स्वीकृत पद संरचना अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भर्ती कराए जाने, बोर्ड की इकाईयों को पी.पी.पी. मॉडल पर संचालित किए जाने आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैश्विक स्तर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तौर-तरीकों के साथ बेहतर कार्ययोजना तैयार किया जाए। साथ ही अन्य देशों और प्रदेशों में टूरिस्टों के लिए किए जा रहे उत्तम व्यवस्थाओं का अनुकरण करते हुए छत्तीसगढ़ में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए बेहतर कदम उठाया जाए। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि छत्तीसगढ़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंडल द्वारा विभन्न राज्यों में स्थित पर्यटन केन्द्रों के आसपास सूचना केन्द्र स्थापित किये जाएँ। बोर्ड के होटल, मोटल, रिसॉर्ट और रेस्ट हाउस को आय मूलक बनाने के लिए हाउस कीपिंग तथा खान-पान की व्यवस्था एवं गुणवत्ता को बेहतर करने की दिशा में भी काम करना बहुत ज़रूरी है।