छग के राजगीत से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब वंदेमातरम के साथ राजगीत भी गाया जाएगा। अरपा पैरी के धार ..को पिछले दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने राजगीत घोषित तो किया ही,साथ ही हर शासकीय कार्यक्रम या अन्य अवसरों पर इसके शुरूआत में गायन के साथ ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का निर्देश है। राजपत्र में प्रकाशन भी हो चुका है,अब तो यह अमल में भी आ गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार यह गाया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में द्वितीय अनुपूरक बजट पर भी हुई। केबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे मुख्यमंत्री सत्र के पहले ही दिन 25 नवंबर को पेश करेंगे और और 26 नवंबर को यह पारित हो जाएगा। इस सत्र में सरकार अपने एक वर्ष की उपलब्धियों को भी सदस्यों के बीच रखेगी। सत्र के पहले दिन दिवंगत दो पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों और दो पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद संविधान निर्माण के 70 साल पूरे होने पर केन्द्र सरकार की पहल पर विधानसभा में भी चर्चा होगी। विधानसभा सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होंगी।