टाटा स्टील शतरंज में आनंद की नजरें लंदन का टिकट कटाने पर

कोलकाता
पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में शुक्रवार को जब अपने अभियान का आगाज करेंगे तो उनकी नजरें लंदन का टिकट कटाने पर लगी होंगी । इस साल के ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा इस टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन भी खेल रहे हैं । गैरी कास्पोरोव द्वारा शुरू किये गए टूर का फाइनल टाटा स्टील टूर्नामेंट के एक सप्ताह बाद लंदन में होगा । आनंद को क्वालीफाई करने के लिये यह टूर्नामेंट जीतने का दबाव नहीं झेलना होगा । वह दस खिलाड़ियों के रैपिड और ब्लिटज टूर्नामेंट में अगर शीर्ष छह में रहते हैं तो उनका लंदन में खेलना तय है । कार्लसन खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन उन्हें चीन के डिंग लिरेन , अमेरिका के वेसले सो और आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से कड़ी चुनौती मिलेगी । बाकी खिलाड़ियों में अमेरिका के हिकारू नकामूरा, हालैंड के अनीश गिरी , भारत के पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शामिल है ।