November 24, 2024

आयुष चिकित्सा शिविर में 3 सौ मरीजों का उपचार, ठण्ड से बचाव के लिए सम-सामयिक सलाह

0

बलौदाबाजार
आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय पलारी में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आस-पास के लगभग तीन सौ ग्रामीणों का इलाज कर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। पलारी के सतनाम भवन में आयोजित शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा-अर्चना कर किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आर.के.बंजारे के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने शिविर में सेवायें दी। शिविर में जटिल रोग जैसे- वात रोग, अम्ल-पित्त, चर्म रोग, स्त्री रोग, दमा,एलर्जी, वृद्धावस्था से जुड़े रोग आदि का इलाज किया गया। मरीजों का परीक्षण के बाद जरूरी औषधियां भी निःशुल्क वितरीत की गई।

डॉ. बंजारे ने शिविर में ठण्ड की स्थिति में अपने सेहत की सुरक्षा एवं खान-पान में रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार शीत ऋतु में ठण्डी स्थानों से बचना चाहिए। तथा अपने शरीर के दूरस्थ हिस्सा विशेषकर पैर, हाथ और कान को गर्म कपड़े से ढक कर रखना चाहिए। ताजे धूप का सेवन करना चाहिए। फ्रिज में रखे सामग्रियों से यथासंभव परहेज करना चाहिए। नवजात शिशुओं एवं वृद्धजनों के सम्पूर्ण शरीर को ऊनी कपड़ों से ढक कर रखें। ताजे एवं गर्म भोजन करें, बासी भोजन बिल्कुल ना करें। शिविर में डॉ. उत्तरा खण्डेल,डॉ. रजनी धु्रव, डॉ.देवेन्द्र कुमार भैना ने सेवाएं दी। शिविर में ब्लड सुगर, नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर जांच करने जरूरी परामर्श दिया गया। इस अवसर  नगर पंचायत उपाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित अखिलेन्द्र वर्मा,गणेश शंकर जायसवाल, बाबूलाल खान सहित स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *