प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायिका श्री मती देवती महेंद्र कर्मा जी से मिलकर शिक्षाकर्मियों ने रखी संविलियन की मांग
एस एच अजहर दंतेवाड़ा :- प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के संगठन “संविलियन अधिकार मंच” के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे द्वारा तय की गई आदर्श विचारों के अनुसार सभी जिलों में मंत्रियों/विधायकों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।ऐसे में दंतेवाड़ा जिले के संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मीयों ने श्री मती देवती महेंद्र कर्मा जी से मुलाकात करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया और शिक्षाकर्मियों के शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा नियमित भर्ती के पूर्व संविलियन की मांग पर जोर दिया।शिक्षाकर्मियों की मांग को ध्यान से सुनने के बाद विधायिका महोदया जी कहा कि आप के समस्याओं का जानकारी है और उन्होंने आश्वस्त किया की उनकी मांग पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही जन घोषणा पत्र के अनुरूप 2 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर दिया जाएगा ।शिक्षाकर्मियों एवं संविलियन हुए शिक्षक साथियों के द्वारा विधायिका जी को ज्ञापन देने जिला संयोजक श्री लंबोदर मिश्रा, श्री आर. पी.शाह,श्री अशोक नाग, श्री अश्विनी कुमार, श्री अनुपम तिवारी, श्री प्रभात सिंह, श्री धनल राम, श्री देवचरण, श्री नारायण आर्य, श्री चन्द्र दास, दीपिका साहू, नीता, शीला, कोमल सिंह, श्री सुशांत ठाकुर, तामेश्वरी,श्री अनिल कुमार साहू, श्री मती शैल ठाकुर, एवं काफी संख्या में शिक्षाकर्मी साथी मौजूद रहे ।।