November 24, 2024

उद्योग मंत्री ने किया बारू नदी पर बने पुल का लोकार्पण

0

श्री लखमा ने की पुसपाल कोकराल मार्ग डामरीकरण सहित अन्य विकास कार्यों की घोषणा
सुकमा, वाणिज्य एवं उद्योग तथा वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज पुसपाल में बारू नदी पर बने पुल का फीता काटकर आवागमन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ भानुप्रतापपुर विधायक श्री मनोज मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मंत्री श्री लखमा का पुसपाल में धुरवा नृत्य, गेड़ी नृत्य और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री श्री लखमा सहित जनप्रतिनिधियों के आगमन से उत्साहित क्षेत्र के ग्रामीणों का उत्साह उस समय और बढ़ गया, जब श्री लखमा ने इस क्षेत्र के विकास के लिए एक के बाद एक कई घोषणाएं की। उन्होंने पुसपाल से कोकराल, नेतानार से तुमकपाल मार्ग डामरीकरण, किकिरपाल में प्री मैट्रिक आश्रम, तालनार में 50 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान, लेदा में नलजल योजना की घोषणा की।
मंत्री श्री लखमा ने पुसपाल में आयोजित किसान और पंच-सरपंच सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एक किसान के बेटे हैं, इसलिए किसानों की पीड़ा और समस्या को समझते हैं। किसानों की पीड़ा को दूर करने के लिए वे निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नदी किनारे ऊर्जीकरण के लिये करीब 13 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे शबरी नदी में बिना बांध बनाये ही सिंचाई की सुविधा किसानों को मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की संवेदनशील सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया और धान का समर्थन मूल्य भी बढ़ाकर 2500 रुपए किया गया। तेंदूपत्ता का संग्रहण दर भी अब 2500 रुपए प्रति मानक दर से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिये अब गर्म पौष्टिक भोजन के साथ अंडा दिया जा रहा है। शाकाहारी बच्चों को अंडे के स्थान पर दूध और केला दिया जाएगा ।
मंत्री श्री लखमा ने कहा कि शीघ्र ही निर्दोष आदिवासियों की रिहाई होगी और कोई भी निर्दोष अदिवासी जेल में नहीं रहेगा। इस अवसर पर भानुप्रतापपुर विधायक श्री मनोज मंडावी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
बारू नदी में पुल बनने से पुसपाल और तालनार क्षेत्र के लोगों को होगा लाभ
पुसपाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते समय मंत्री श्री लखमा ने बताया कि किंदरवाड़ा के कोला अक्सर उनसे इस पुल के बनने की अवधि पूछते थे। मंत्री ने कहा कि अब यह पुल बनकर तैयार हो चुका है। इसके बनने से तालनार क्षेत्र के लोगों को पुसपाल या तोंगपाल आने के लिए 30-40 किलोमीटर अधिक सफर करना नहीं पड़ेगा, वहीं तोंगपाल-पुसपाल क्षेत्र के लोग भी अब आसानी से ओड़िसा तक आवागमन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *