November 24, 2024

लोधी समागम में दिखी एकजुटता, आठ प्रांतों से जुटे लोग

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ में यह पहला अवसर होगा जब किसी सामाजिक कार्यक्रम में करीब आठ राज्यों के सामाजिक प्रतिनिधि एकत्रित हुए हों और एक समाज-एक राष्ट्र का नारा बुलंद करते हुए लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा इकाई के बैनर पर इस बात का संकल्प लिया कि कुम्हारी टोल प्लाजा के पास निमार्णाधीन लोधेश्वरधाम को राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक पहचान दिलायेंगे। सामाजिक परिचय सम्मेलन में पंजीयन तो 500 हुआ था लेकिन करीब 200 युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया। सामाजिक गतिविधियों को लेकर संकलित स्मारिका का विमोचन के साथ रिश्तों के लिए लोधेश्वरधाम मैरिज ब्यूरो की स्थापना भी की गई। वृंदावनधाम से पधारे लोधी कृष्णादेवी मानस किंकरी ने संगीतमय भजन की प्रस्तुति दी।

लोधी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सुरेश सुलाखे ने स्वागत भाषण दिया। सचिव प्रहलाद दमाहे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार, राजस्थान व आंध्रप्रदेश से भी लोग पहुंचे थे। अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की याद को संजोने इतना बड़ा आयोजन किया है। विगत 19 वर्षों से लगातार यह सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोधी बुधराम देवगड़े (लांजी) समाज को इस प्रकार के आयोजनों की निहायत जरूरत है। अभालोम नागपुर के संस्थापक कमलसिंह वर्मा ने कहा कि रायपुर में स्थापित हो रहे लोधेश्वरधाम समाज के लिए आईना होगा। देश भर से लोधी समाज के 5 सौ युवक युवतियों का बायोडाटा संग्रहित हुआ था लेकिन मंच पर 200 ने अपना परिचय स्वंय दिया। समाज के बीच रिश्तों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने

लोधेश्वरधाम मैरिज ब्यूरो की स्थापना की गई है जिसके प्रभारी लोधी रामेश्वर लिल्हारे बनाये गए हैं। विशेष तौर पर वृंदावन धाम से पहुंची लोधी कृष्णादेवी मानस किंकरी ने संगीतमय भजन की प्रस्तुति दी। कवि लोधी कन्हैया मस्करे ने काव्य पाठ किया। नो प्लास्टिक अभियान में समाज की सहभागिता रहे इस बात का भी संकल्प दिलाया गया।

इस मौके पर लोधी समाज के मसीहा लोधी रामप्रसाद कौशल इंदौर, लोधी रमेशसिंह भोपाल, लोधी शशीभूषण सिंह मुबंई, लोधी नरेश मुबंई, लाखनसिंह लोधी दिल्ली, लोधी लक्ष्मीचंद बडगैय्या, लोधी सी.आर. बिलघैया, लोधी गोविंद उमरे कंटगी लांजी, लोधी उत्तम वर्मा बिल्डर्स भिलाई, भेरसिंगभाऊ नागपुरे आमगांव, भागवतभाऊ नागपुरे लांजी, लोधी राजीव ठकरेले गोंदिया, लोधी नरबदसिंह अम्बिकापुर, चमरू बैलघैया, संतोष बडगैया, छत्रपाल कबीरे, श्रीमती सुनीता जंघेला अध्यक्ष मंडला बालाघाट, लोधी कंचनबाला एडवोकेट, हीरालाल लोधी गोगांव इकाई अध्यक्ष रायपुर, अजय सिंह लोधी दिल्ली, अमरपाल सिंह लोधी फरिदाबाद राजस्थान, लोधी सक्ती सगंठना के अध्यक्ष जी.जी. दमाहे, महासचिव लोधी टी.आर.लिल्हारे, बिल्हा पथरिया के अध्यक्ष जयप्रकाश लोधी,  श्रीमती सुमन देवी देवगड़े, के अलावा लोधी समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं संगठन प्रमुख, सदस्यगण भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *