मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ियों को किया रीटेन, युवराज समेत 12 खिलाड़ी होंगे बाहर
मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्रेड विंडो ने इसकी टीमों की सूरत बदलनी शुरू कर दी है. लीग की ज्यादातर टीमें अगले महीने होने वाली नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर रही हैं. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए चौथा खिताब जीतने वाले कोर ग्रुप को अपने साथ बनाए रखा है. उसने साथ ही युवराज सिंह समेत 12 खिलाड़ियों को मुक्त कर दिया है, जबकि 18 को अपने साथ बनाए रखा है, यानी रीटेन किया है. इनमें तीन ट्रेन-इन खिलाड़ी-ट्रेंट बोल्ट, स्टेफाने रदरफोर्ड और धवल कुलकर्णी भी शामिल हैं.
आईपीएल (IPL 2020) के 2020 संस्करण के लिए दिसंबर में नीलामी होनी है. 12 खिलाड़ी रिलीज किए जाने के बाद मुंबई के पास पांच घरेलू और दो विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है. नीलामी कोलकाता में होनी है. मुंबई इंडियंस ने इस साल युवा लेग स्पिनर मयंक मारकंडे और बल्लेबाज सिद्धेश लाड को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर को ट्रेड-आउट किया है. मुंबई ने इसके अलावा छह इंटरनेशनल और 4 भारतीय खिलाड़ियों को भी मुक्त किया है.