November 24, 2024

बचा खाना खुले में फेंका, खाने से 14 गायों की मौत

0

भिलाई नगर
दुर्ग जिले में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। भिलाई के रिसाली क्षेत्र के दशहरा मैदान में एक कथा के आयोजन के बाद खुले में पड़े भोजन को खाने से 14 गायों की मौत हो गई है। इन गायों को नगर निगम की टीम ने डिस्पोज करने के लिए भेज दिया है।

गौरतलब हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में पडऩे वाले दशहरा मैदान में आदर्श सांस्कृतिक मंच द्वारा खाटू श्याम महाराज की भागवत कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें भंडारे के कार्यक्रम के बाद बचा खाना खुले में फेंक दिया गया था। जिसे खाने से रविवार को 5 और आज सुबह तक कुल 14 गायों की मौत हो चुकी है।

जानकारी मिली है कि आदर्श संस्कृतिक मंच के सदस्य इस घटना से लगातार अपना पल्ला झाड़ रहे हैं जबकि नगर पालिक निगम भिलाई का निर्देश है कि कहीं भी अगर 100 से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था हो तो उससे पहले नगर निगम से अनुमति लेनी पड़ेगी। संयंत्र प्रबंधन का कथन है कि आयोजकों द्वारा आयोजन के संबंध में बीएसपी से स्वीकृति नहीं ली गई थी। इस घटना के बाद अनाधिकृत आयोजन के कारण संयंत्र प्रबंधन द्वारा जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *