शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र. 38 से नट्टू भिन्सरा प्रबल दावेदार
*वार्ड को स्मार्ट वार्ड के रूप में विकसित करूंगा: नट्टू*
रायपुर। शहीद चुड़ामणी नायक क्र. 38 के वार्डवासियों की समस्याओं का निदान करने वाले ज़मीन से जुड़े, सरल सहज स्वाभाव के नसरूद्दीन भिन्सरा (नट्टू) पिछड़ा वर्ग से नगरी निकाय चुनाव में वार्ड के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की ओर प्रबल दावेदार माने जा रहे है। वार्डवासियों के अनुसार श्री नट्टू निरंतर वार्डवासियों की समस्याओं के लिए हमेशा खड़े रहते है। श्री नट्टू विगत 35 वर्षों से कांग्रेस के लिए तन,मन व धन से कार्य कर रहे है। वर्ष 2009 व 2014 में भी उनका नाम प्रत्याशियों की लिस्ट में आगे रहा है। वार्ड वासियो के अनुसार दमदार व नि:स्वार्थ भाव से ज़मीनी स्तर पर वार्ड की समस्याओं को जानते हुए उनके निराकारण का प्रयास करते है। श्री नट्टू ब्लाक महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट महामंत्री, विधानसभा में सेक्टर प्रभारी, वार्ड में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य जैसे पद पर मनोनीत किया था। वर्तमान में महापौर प्रतिनिधि भी है। वार्डवासियों की पहली पसंद होने की वजह से नट्टू भिन्सरा को प्रबल दावेदार माना जा रहा है व युवा तथा सभी समाज से सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि वे पार्षद बन वार्ड में महिला सशक्तिकरण, बच्चों की पढ़ाई, भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को पहुँचाकर विभिन्न विषयो पर समस्याओ को हल कर अपने वार्ड को स्मार्ट वार्ड के रूप में विकसित कर मिसाल कायम करना चाहते है व नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर नागरिकों को उनके अधिकार दिलाने व शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाएंगे।