अवैध रेत संग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
एसडीएम सिदार ने राजस्व और खनिज अमले के साथ मौके पर की कार्रवाई
दंतेवाड़ा 01 नवंबर 2019। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन और अवैध रूप से रेत संग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीते दिन एसडीएम दन्तेवाड़ा श्री लिंगराज सिदार के नेतृत्व में राजस्व और खनिज विभाग के अमले ने दन्तेवाड़ा तहसील के ग्राम चित्तालंका अस्पतालपारा नागपदर जंगल में मई एवं जून महीने के दौरान डंप कर रखे गये 80 ट्रॉली अवैध रेत को जब्त कर ग्राम पंचायत चित्तालंका के सुपुर्द किया। इसी तरह मटेनार निवासी सुकालू राम नाग एवं अन्य साथियों के द्वारा ग्राम बालूद में 318 ट्रॉली-हाईवा अवैध रेत का संग्रहण किया गया था, जिसे जब्त कर ग्राम पंचायत बालूद के सुपुर्द किया गया है। वहीं दन्तेवाड़ा में विनय प्रतापसिंह के द्वारा 12 हाईवा ट्राली रेत तथा चित्तालंका में करीब 100 ट्रॉली रेत का अवैध संग्रहण किया गया था, जिसे जब्त कर सम्बन्धित के ही सुपुर्द किया गया है। इस दौरान सम्बंधित संग्रहणकर्त्ताओं द्वारा रेत उत्खनन एवं संग्रहण सम्बन्धी कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई संस्थित करने प्रकरण दर्ज किया गया। इस बारे में एसडीएम श्री सिदार ने बताया कि आगामी दिनों में रेत के अवैध उत्खनन और संग्रहण के विरुद्ध निरन्तर कार्रवाई जारी रहेगी और सम्बन्धित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान तहसीलदार दन्तेवाड़ा श्री बनसिंह नेताम सहित राजस्व निरीक्षक, खनिज निरीक्षक तथा पटवारी एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव मौजूद थे।