November 22, 2024

खेलों से भाईचारा और अनुशासन की मिलती है सीख- जिला पंचायत अध्यक्ष

0

19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज

मुंगेली -मुंगेली जिले की पावन धरा पर पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मुंगेली जिले की मेजबानी में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य के 27 जिलों के 12 जोन के बेसबाल, सिलम्बम, आर्म रेसलिंग और कराते खेल के 1884 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और खेल ध्वज फहराकर चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री रामभजन देवांगन के नेतृत्व में खिलाडि़यों ने घोष बैण्ड के धुन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को सलामी दी।
जिला पंचायत की अध्यक्ष एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर को मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह गौरव और खुशी की बात है कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुंगेली जिले को मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि मुंगेली जिले में राज्य के 27 जिलों के 12 जोन के खिलाडि़यों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है। खिलाडि़यों को हार जीत की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होने खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ खेलने की समझाईश दी। उन्होने कहा कि खेल भावना से खेल खेलने में भाईचारा और अनुशासन की सीख मिलती है। उन्होने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, राज्य और देश का नाम रोशन करने की भी बात कही। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर ने भी संबोधित किया। उन्होने खिलाडि़यों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होने कहा कि खेल जीने की कला है। सभी खिलाड़ी दृढ़ इच्छा से खेलें और विजयी होकर आगे बढ़े। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी सौहार्द्र और आपसी भाईचारे की भावना बढ़ता है। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होने खिलाडि़यों को श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन करने की बात कही। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र से अधिक से अधिक खिलाड़ी खेल में भाग लेते है वह क्षेत्र सैन्य शक्ति से मजबूत होता है। उन्होने खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही।
जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि खिलाडि़यों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उत्कृष्ठ खिलाड़ी ही चयन होकर राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए है। उन्होने खिलाडि़यों को और उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि कई खिलाड़ी गांव से निकलकर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर रहे है। जो सभी के लिए गौरव की बात होती है। कार्यक्रम को श्री हेमेंद्र गोस्वामी ने भी संबोधित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज ने स्वागत भाषण दिया। उन्होने 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके पूर्व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बालिकाओं और सरस्वती ज्ञान मंदिर की बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मनमोहक प्रस्तुति के लिए सभी लोगों ने मुक्त कण्ठ से सराहना की। इस अवसर पर कु. चांदनी कुर्रे ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करने तथा राष्ट्र एवं क्रीड़ा के गौरव के लिए सच्ची खेल भावना के साथ भाग लेने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 27 जिलों के 12 खेल जोन बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोण्डागांव, कोरिया, राजनांदगांव, रायपुर, सरगुजा जोन के खिलाड़ी भाग ले रहे है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सोनी एवं आभार व्यक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री खलील खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *