September 20, 2025

छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज का प्रांतीय कार्यकरिणी बैठक19 को भाटापारा के जरौद में

0
kalaar1

जरौद,छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज का प्रांतीय कार्यकरिणी बैठक19 10 2019 दिन शनिवार को बलौदा बाज़ार भाटापारा के ग्राम जरौद में आयोजित की गई है
इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा होंगे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक कुमार सिन्हा प्रान्तीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डड़सेना कलर समाज होंगे व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा होंगे
इसके साथ ही कार्यक्रम में स्वजातीय बंधुओं के साथ संगीता भैय्यराम सिन्हा विधायक बालोद ,विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़, कलर समाज के संरक्षक भोजराम डड़सेना,महामंत्री प्रेमलाल सिन्हा कोषाध्यक्ष डामन सिन्हा होंगे ।
जिला अध्यक्ष भुवन लाल जायसवाल ने जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम स्थल मे भाटापारा रेल्वे स्टेसन से पाच किलो मीटर की दूरी पर है बैठक की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है सभी प्रकार के वेवस्थाओ के लिए समाज सभी लोगो को सहयोग करने की अपील की गई है जिसमे जिला कार्यकारिणी, जिला महिला मंच जिला युवा मंच छेत्र अधिकारी भाटापारा , बलौदा बाजार कार्यकरणी सदस्य भाटापारा बलौदाबाजार , तहसील परिसद भाटापारा महिला ग्राम प्रमुख, युवा ग्राम प्रमुख आयोजन समिति ग्राम जरौद को प्रमुख रूप से जवाबदारी दी गई है जिसमे सभी सदस्य निरन्तर कार्य मे लगे हुए है
कार्यक्रम की सुरुवात देवपूजन एवम भागवत पूजन के साथ डड़सेना वंदना एवम पदाधिकारी का स्वागत साथ ही स्वागत भाषण एवम दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजलि के बाद भोजन अवकाश वा सामाजिक चर्चा की जाएगी उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश जायसवाल द्वारा दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *