शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 60 अंक की तेजी
मुंबई
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली के बीच बैंकिंग शेयरों के मजबूत होने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60 अंक की तेजी में रहा। कारेाबारियों ने कहा कि कच्चा तेल की नरमी से भी बाजार की धारणा को बल मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60.48 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,659.47 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी दो अंक की मामूली बढ़त के साथ 11,466 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, आईटीसी, टीसीएस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और सन फार्मा के शेयर बढ़त में चल रहे थे। हालांकि वेदांता, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर 1.94 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे। बुधवार को सेंसेक्स में 92.90 अंक तथा निफ्टी में 35.70 अंक की तेजी रही थी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने 686.33 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 1,576.73 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान हांग कांग का हैंग सेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की तेजी में चल रहे थे। हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में चल रहे थे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.69 प्रतिशत गिरकर 59.01 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।