रोटरी क्लब क्वींस के थैला वितरण कार्यक्रम में पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे
Raipur:रोटरी क्लब बिलासपुर के द्वारा प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने और कपड़ों के थैला उपयोग करने हेतु रोटरी क्वीन ने बुधवारी बाजार के सब्जी मंडी में दुकानदारों व ग्राहकों को कपड़ों के झोले बांटे इस दौरान इनके साथ छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता और सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहने वाले अखिलेश पांडे ने भी सभी सब्जी वालों को समझाया कि प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत बंद करें और कपड़ों के थैले का उपयोग करें इस दौरान रोटरी क्वीन ने भी सभी दुकानदारों को थैले बांटे और सभी को समझाइश दी की कपड़ों के झोले का उपयोग करें सभी दुकानदारों ने रोटरी क्वीन की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि वह प्लास्टिक का उपयोग बंद कर देंगे और कपड़ों के थैला का उपयोग करेंगे इस दौरान अभिनेता अखिलेश पांडे ने दुकानदारों को समझाइश दी की अगर कोई ग्राहक थैला लेकर नहीं आता तब आप अपने पास कपड़ों के थैले रखें और उन्हें दे और उसके बदले में थैले की कीमत ग्राहक से ले l इस दौरान रोटरी क्लब के रोटरी क्वीन में ज्योति अग्रवाल पायल लाड रुचिका कौर प्रेरणा सुराणा श्रद्धा खंडूजा दीपक अग्रवाल पंकज गुप्ता आदि बहुत से सदस्य उपस्थित रहे