November 23, 2024

कैसे बचा जाए लिप्स पर निकल आए छोटे-छोटे पिंपल से

0

अगर आपके लिप्स के आस-पास तकलीफदेय दाने या पिंपल अक्सर निकल आते हैं और आप इनसे बहुत अधिक परेशान हो चुके हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे, जिनसे आप इन दर्दनाक दानों से निजात पा सकते हैं…

– सबसे पहली और जरूरी बात यह है कि आप कितनी भी थकी हुई क्यों ना हों, चेहरे से मेकअप उतारकर ही सोएं। लिपस्टिक, बिंदी, काजल, आइलाइनर इत्यादि को क्लीन करके ही सोना चाहिए। नहीं तो रात में ये आपकी त्वचा को खुलकर सांस नहीं लेने देते हैं और अगले दिन आपकी त्वचा बोझिल दिख सकती है। जबकि लंबे समय तक मेकअप बिना उतारे सोने से आपको त्वचा संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

-चेहरे की सफाई का ध्यान रखें। ताजे पानी से कम से कम दिन में दो बार अपना चेहरा साफ करें। रात को सोने से पहले चेहरा माइल्ड फेसवॉश से धो लें। साथ ही अपनी त्वचा के हिसाब से सही नाइट क्रीम लगाकर सोएं।

-जितना हो सके नैचरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। कैमिकल प्रोडक्ट्स स्किन को सेंसेटिव बनाते हैं और कई बार रिएक्शन का कारण बनते हैं। चेहरे पर जितना हो सके मेकअप और क्रीम कम अप्लाई करें और यदि करना ही पड़ता है तो चेहरा धोने के बाद गुलाबजल को कॉटन में भिगोकर चेहरे को दोबारा साफ करें। इससे स्किन गोरी और स्मूद बनती है।

– आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना होगा। जैसे, अपने चेहरे को बार-बार हाथ ना लगाएं। क्योंकि कई बार हम काम करते हुए अलग-अलग चीजों को छूते रहते हैं, जिसने अनेक तरह के बैक्टीरिया हमारे हाथों और नाखूनों में आ जाते हैं। ऐसे में चेहरे पर हाथ लगाने और होठों को टच करने से पिंपल का खतरा बढ़ जाता है।

-खाने के बाद रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें। इससे ना केवल आपके मुंह के अंदर की सफाई होती है बल्कि दांत और होंठ भी साफ और सुंदर बनते हैं। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव है तो आप आयुर्वेदिक टूथपेस्ट्स का इस्तेमाल करें। ना कि अन्य खुशबूदार और कैमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का।

-अगर आप अपर लिप्स कराती हैं तो पार्लर में हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। कटोरी वैक्स या लिप वैक्स कराते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका चेहरा और यूज किया जा रहा प्रॉडक्ट दोनों साफ हों। लिप वैक्स या अपल लिप कराने से पहले चेहरा धोकर लोशन जरूर लगाएं। साथ ही इसे कराने के बाद भी ऑइनमेंट जरूर लगाएं। ताकि खुले हुए पोर्स पर बैक्टीरिया हावी ना हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *