इन फिल्मों के फीमेल वर्जन चाहती हैं जाह्नवी कपूर
मुंबई
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि महिलाओं के स्वाभाविक रूप को दिखाने के लिए और अधिक किरदार होने चाहिए, जैसे 'कबीर सिंह' और 'जोकर' का फीमेल वर्जन। जान्हवी ने कहा, "समय बदल रहा है, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि हमें महिलाओं के लिए थोड़ी कम भूमिका की जरूरत है। इस बारे में सबसे अच्छे किरदार के बारे में बात करूं, तो मैं नूतनजी की 'बंदिनी' के बारे में सोच सकती हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "महिलाओं के स्वाभाविक रूप को दिखाने के लिए और अधिक किरदार होने चाहिए। ऐसे किरदारों की बात करें, तो 'कबीर सिंह' और 'जोकर' का फीमेल वर्जन।"
फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री ने अपने यह विचार जियो ममी मूवी मेला विद स्टार में एक बातचीत के दौरान उजागर किए।
यह पूछे जाने पर कि एक्टिंग में उन्हें क्या सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, उन्होंने कहा, "कैमरे के आगे होने से मुझे खुशी महसूस होती है। मुझे यात्रा करना और काम के दौरान मिलने वाला अनुभव मुझे बेहद पसंद है।"