संगीत जगत भेड़ियों से भरा पड़ा है : क्रिस्टीना एगुइलेरा
लॉस एंजेलिस
गायिका क्रिस्टीना एगुइलेरा का मानना है कि संगीत जगत में बहुत सारे 'भेड़िये' भरे पड़े हैं। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एगुइलेरा ने संडे टाइम्स से कहा, "यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें बहुत सारे भेड़िये हैं। बूढ़े हो चुके पुरुष जिनके अलग ही दूसरे इरादे हैं। जब आप युवा होने के साथ पुरुषों द्वारा चलाए जा रहे व्यवसाय में प्रवेश करते हैं, तो आपको इसके पीछे के काले पक्ष दिखाई देते हैं और यह भी सुनाई देता है कि पुरुष महिलाओं को लेकर कैसी बातें करते हैं, वे किस तरह मेरे स्तनों को लेकर बातें करते हैं।"
गायिका ने आगे कहा, "मैं जब पीछे मुड़कर अपनी युवावस्था को देखती हूं, जब मुझे किसी से गले लगने की जरूरत महसूस होती थी, मैं अपनी उस अवस्था में खुद से कहना चाहती हूं कि सारे पुरुष एक जैसे नहीं होते हैं। आश्चर्य वाली बात तो यह है कि लोग इसे स्वीकार भी करते हैं, और इसके साथ ये भी कहते हैं कि 'अच्छा, तुम्हें तो पता ही है, लड़के तो लड़कों वाली ही हरकत करेंगे।' हालांकि मैं उनसे असहमत हूं। क्योंकि मेरा मानना है कि पुरुषों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।"