छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता अखिलेश पांडेय अब विदेशी बालाओं के साथ फिल्मो में निभाएंगे भूमिका : अब हिंदी फिल्मों में मुख्य भूमिका में आएंगे नज़र
रायपुर. रायपुर पहुचे छत्तीसगढ़ी फिल्मो के शहंशाह अखिलेश पांडे से रायपुर विमानतल पर हुई एक छोटी सी बात चीत में उन्हों ने बताया की चुकी तीज का पर्व है और मुझे घर पहुचना और पूजा में शामिल होना जरुरी है !चुकी अभी मै दिल्ली से वापस लौट रहा हु , काफी थकान है ,मै ज्यदा कुछ तो फिलहाल अभी नहीं बता पाउँगा ,सारी चीजे अभी फायनल करनी बाकी है ,पूजा के बाद मुझे वापस दिल्ली जाना है और लोकेसन और स्क्रिप्ट के बाद शूटिंग की तय्यारी करनी है ,लेकिन अपने सभी पत्रकार मित्रो को फ़ोन से समय समय पर जानकारी देता रहूँगा ,आप लोगो के असीम प्यार से ही मुझे हिम्मत और बल मिलता है !
सवाल :खैर एक सवाल अखिलेश जी ?सुना है की आप की आगामी फिल्मो में विदेशी बालाओं को फिल्म में लिया जा रहा है क्या यह सच है !
जवाब :जी जावेद जी हमारी इस हिंदी फिल्म में फिल्म के कहानी के अनुरूप विदेशी कैरेक्टर वाली लडकियों की जरुरत थी ,और कहानी के किरदार को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर
शाहब ने विदेशी बालाओ को फिल्म में लिया
सवाल :अखिलेश जी क्या इस हिंदी फिल्म की सूटिंग छत्तीसगढ़ में भी होगी या दिल्ली मुम्बई जेसे बड़े महानगरो में ?
जवाबजावेद जी हमारी फिल्मोकी 65% शूटिंग तो छत्तीसगढ़ में ही होगी ,इस के लिए मैंने डायरेक्टर शाहब से पूरी बात भी कर ली है ! चुकी मै छत्तीसगढ़ से जुडा हुआ हु और मेरे अपने लोग यहाँ मौजूद है इसी बहाने उनको भी रोजगार मिल जाता है ,और हमारे प्रदेश के कई अति मनमोहक स्थल है इसी बहाने उनका भी प्रसार प्रसार हो जाता है !
सवाल : अखिलेश जी इस हिंदी फिल्म की पटकथा के बारे में कुछ तो बता दीजिये ,गाडी में बैठते हुए
जवाब :जावेद जी कुछ तो गोपनीय रहने दीजिये समय आने पर सब बाते आप से शेयर करूँगा हँसते हुए जावेद जी एक बात फिर से कहूँगा आप सभी पत्रकार मित्रो का दिल से आभार ,गणपति बाप्पा सब पर कृपा करे ,
अखिलेश पांडेय अब छत्तीसगढ़ी फिल्मों से हिंदी फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं जैसे कि हमने पहले अंकों में बताया था कि उन्हें बॉलीवुड से बहुत से ऑफर आ रहे थे परंतु बिना ग्रुप देखे ही फिल्म फाइनल नहीं कर रहे थे अब उन्हें अपने हिसाब से एक स्क्रिप्ट मिली है जो कि जाने माने फिल्म निर्माता आलोक स्वर्णकार की है उन्होंने अखिलेश को इस ग्रुप बताया और उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगी और उन्होंने फिल्म करने का निर्णय लिया इसी कड़ी में वह फिल्म की शूटिंग के लिए स्थानों का चयन करने के लिए फिल्म निर्माता आलोक स्वर्णकार के साथ राजस्थान और दिल्ली के प्रवास पर थे जहां उन्होंने राजस्थान सरकार के अधिकारियों से शूटिंग के विषय में बातचीत की है यदि राजस्थान सरकार अनुमति देती है तो फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान में भी होगी स्वर्ण फिल्म के मालिक आलोक स्वर्णकार ने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड के कुछ सुप्रसिद्ध कलाकार भी शिरकत करेंगे अभी उनकी बात कलाकारों से चल रही है अखिलेश ने बताया कि वह फिल्म की अधिकतर सूटिंग छत्तीसगढ़ में ही करेंगे और अधिकतर कलाकार छत्तीसगढ़ से ही रहेंगे अखिलेश ने बताया कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के नाम को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है और इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं और उनका मानना है कि अगर राज्य सरकार ने मदद की तो आने वाले समय में वह बाहर से भी निर्माताओं को लाकर छत्तीसगढ़ में शूटिंग कर आएंगे और यहां के कलाकारों को रोजगार दिलवाएंगे अखिलेश ने बताया कि उनकी इस फिल्म का मुहूर्त 5 सितंबर को बिलासपुर में रखा गया है और उसी दिन वह अपने फिल्म के नाम की घोषणा करेंगे फिल्म की शूटिंग नवंबर या दिसंबर तक शुरू हो जाएगी और सिर्फ अगले साल आपको पर्दे पर नजर आएगी