November 22, 2024

नगरीय प्रशासन मंत्री ने महकम में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

0

रायपुर,नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सोनाखान के आश्रित ग्राम महकम में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर ग्रामीणों को राशन कार्ड वितरित कर शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोनाखान शहीद वीरनारायण सिंह जी की ऐतिहासिक भूमि है। शहीद वीरनारायण ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। वे गरीबों के हितैषी थे। डॉ. डहरिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने गांवो के स्वावलंबन के लिए पंचायती राज अधिनियम लाया इसी का परिणाम है कि आज गांवों में महिलाओं को, वंचित वर्गाें को नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा, और बारी के योजना के जरिए राज्य शासन छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के साथ-साथ गांवों की समृद्धि के लिए काम कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास का भरोसा दिलाया। इस मौके पर श्री दिनेश सिंह, श्री नंदकुमार पटेल, श्री जितेन्द्र केशरवानी, सरपंच श्रीमती हेमलता यादव, श्री भोजराम अजगले सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *