साठगांठ कर खनन माफिया ने फिर शुरू किया मुरुम का खेल , शासन को लगा रहा लाखो की चपत
बीते दिनों जोगी एक्सप्रेस ने फोटो विडियो के माध्यम से दुबे क्रेशर में चल रहे खेल का मामला प्रकाशित किया था ,जिसपर खनिज विभाग की टीम दल बल के साथ कार्यवाही करने पहुची थी ,वहाँ पर ओबी हटाने और खदान विस्तार का हवाल दे कर खाली हाँथ वापस भी आ गई ,जबकि उक्त क्रेशर से थोड़ी बहुत मुरुम को सामने ही सडक पर डाल दिया गया और सडक निर्माण में शासन का सहयोग करना बताया ,बिचारे सीधे साधे अधिकारी कर्मचारी जी हुजूरी कर के वापस तो आ गए ,जबकि खनिज विभाग की आँखों में धुल झोकने का काम कोई और नहीं खनिज माफियाओ और कुछ विभाग के अंदरूनी साठ गांठ की पूरी कहानी बया कर रहा है !
क्या है मामला ………
रायपुर :खनिज विभाग मे शिकायत के बावजूद किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं किया जाना संदेह के दायरे मे आता है, पुख्ता जानकरी वाले सबूत होने के बाद भी आखिर क्यू नहीं हो रही कार्यवाही, जबकि खनिज विभाग की टीम पूरे दल बल के साथ दुबे क्रेशर पहुची थी ,जहां पर अवैध उत्खन हुआ है यह तो टीम भी जान चुकी है ,वही जांचा दल ने खदान का विस्तार हो रहा है इस लिए ओ. बी. [ओवर बर्डन ] कह कर पल्ला झाड रही है जबकि खदान से सैकड़ो ट्रक मुरुम को खनिज माफियाओ द्वारा उत्खनन कर धन्सुली ,सकरी बाड़ाडेरा के डंपिंग यार्ड में बिना रायल्टी चुकाए पहुचाया जा रहा है !सूत्रों के मुताबिक खनन माफियाओ को विभाग के ही कुछ कर्मचारियों ने कार्यवाही की जानकारी भेज कर अपना फर्ज पूरा करते हुए खनिज माफिया की चौखट पर मिलने वाली बख्सीश तैयार थी ,तो विभाग से ज्यदा उन्हें खनिज माफिया को बचाने की पड़ी थी,
खनिज माफिया जिनके नाम खनिज विभाग में पदस्थ सभी को है उक्त स्थान से खनिज विभाग के टीम के पहुंचने के पहले ही वहा से सभी गाड़िया हयवा ,ट्रिपर ,पोकलेन मशीन,जे.सी.बी. मशीनों का हटाया जाना भी कई संदेह को जन्म देता है ,विभाग क्यू अपने विभाग में पदस्थ मुखबिरी करने वालो पर कार्यवाही करने से कतरारहा यह समझ से परे है ,वही खनिज विभाग में कार्यरत कर्मचारी अब एक दुसरे की पीठ थपथपाने में लगे है की, सही समय पर माफिया जी ने अपने आदमियों को हिदायत दे दी, और कार्यवाही होने से पहले ही सभी गाडियों को हटवा लिया नहीं तो नए साहब के सामने भारी किरकिरी होती,वही सूत्रों की माने तो अभी बदस्तूर उक्त स्थल से अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है ,और सरकार को प्रतिदिन खनिज माफिया द्वारा लाखो की चपत लगाईं जा रही !
इनका कहना है ….
ओवर बर्डन हटाने के लिए खनन किया गया है तो, ये उसका अधिकार बनता है ,जैसा की हमारे विभाग से टीम गई हुई थी उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरुम को पास ही जा रही सडक पर डाला गया है ,जो की गलत नहीं है ,परन्तु आप के बताए अनुसार यदि उसका क्रय विक्रय किया गया है तो ,उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ,मै कल ही जाँच टीम को वहा के लिए रवाना करता हु ,यदि इस तरह की घटना घटित हुई है तो उसकी भी जाँच की जावेगी ,
एच. आर. मारवा
उप संचालक खनिज
दुबे क्रेशर में खदान का विस्तार किया जा रहा है ,ओवर बर्डन पर खदान मालिक का अधिकार होता है उससे वो क्या रहा ये तो उसका मैटर है ,यदि वो विक्रय कर रहा तो हम उसकी जाँच कर ही आपको पूरी जानकारी दे पाएंगे !
जाग्रत गायकवाड
मायनिग इन्स्पेक्टर