SMS भेजकर ऐसे लॉक करें अपना आधार नंबर, सेफ रहेगा डेटा
आपके आधार नंबर से जुड़ा डेटा की प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है। इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपना आधार नंबर लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। आधार नंबर लॉक होने की स्थिति में उसकी मदद से ऑथेंटिकेशन नहीं किया जा सकेगा। ऐसी स्थिति में भी वर्चुअल आईडी की मदद से आप वेरिफिकेशन कर सकेंगे या फिर चाहें तो इसे आसानी से अनलॉक कर पाएंगे।
यूआईडीएआई ने यह फीचर लोगों का डेटा सेफ रखने के लिए दिया है और इसकी मदद से आधार नंबर के गलत इस्तेमाल और इससे जुड़े फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा। बीते दिनों सामने आया था कि बिना किसी नागरिक को पता चले उसके आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सिम कार्ड जैसी सर्विसेज दूसरों को दी जा रही थीं। नया लॉक या अनलॉक फीचर किसी ताले की तरह काम करेगा, जिसे बिना ओपन किए कोई भी बाहरी व्यक्ति आपका आधार नंबर पता चलने पर भी वेरिफिकेशन नहीं करवा पाएगा। आप SMS भेजकर ऐसा कर सकते हैं।
सबसे पहले ध्यान रहे कि आपको यह एसएमएस अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा। इसके अलावा चेक कर लें, आपके फोन में बैलेंस होना जरूरी है, जिससे मेसेजिंग सर्विस अच्छी तरह काम करे। अगर आपके डिवाइस से मेसेज नहीं जा रहा तो कमजोर नेटवर्क कवरेज भी एक वजह हो सकती है।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर SMS भेजें, जिससे आपको वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) मिल सके। यह SMS आपको कुछ ऐसे फॉर्मेट में भेजना होगा, 'GETOTPआधार नंबर के आखिरी चार अंक' उदाहरण के लिए अगर आपका आधार नंबर 6758 6752 3487 है तो अपना SMS में GETOTP3487 लिखकर 1947 पर भेज दें।
अब आपको 6 अंकों का एक ओटीपी मिल जाएगा। इसके बाद एक और एसएमएस इसी नंबर पर 'LOCKUIDआधार नंबर के आखिरी चार अंक6 अंक का OTP' इस फॉरमेट में लिखकर भेजें। उदाहरण के लिए अगर ओटीपी 287965 आया है, तो LOCKUID3487287965 लिखकर 1947 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा।
एक बार फिर ओटीपी के लिए पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर SMS भेजें। आपको 'GETOTPआधार नंबर के आखिरी छह अंक' लिखकर भेजना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका आधार नंबर 6758 6752 3487 है तो अपना SMS में GETOTP523487 लिखकर 1947 पर भेजना होगा। बदले में 6 अंकों का ओटीपी आपको मिल जाएगा।
ओटीपी मिलने के बाद दूसरा SMS आपको 'UNLOCKUIDवर्चुअल ID के आखिरी 6 अंक6 अंक का OTP' फॉरमेट में लिखकर 1947 पर ही भेजना होगा। उदाहरण के लिए अगर ओटीपी 127865 आया है, तो LOCKUID523487127865 लिखकर 1947 पर भेजना होगा। इसके बाद कन्फर्मेशन मेसेज आएगा और आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।