खबर का असर : कृषि वैज्ञानिक की टीम मौके पर पहुंच कर लिया धान के फसल का जायजा
उदय सिंह सोमवंशी और देवलाल सिंह की रिपोर्ट
फसल पर लग रही थी आर्मी वर्म (इल्लियां), ग्राम जरहा के घोरमरा टोला का मामला
उमरिया/ घुलघुली. जोगी एक्सप्रेस में खबर लिखे जाने के बाद कृषि विभाग की टीम घुलघुली के ग्राम जरहा घोरमरा टोला में धान की फसलों में लग रही कीट का जायजा लेने पहुंची! विभाग ने इस मामले को बड़े ही गंभीरता से लिया है! धान में लग रही इस इल्लियां से किसान काफी दिनों से परेशान थे! खबर लगते ही टीम जब खेतों में गई तो उन्होंने देखा कि आर्मी वर्म नामक बीमारी धान की फसल में प्रारंभिक अवस्था में पाई गई! जिसमें इल्ली एवं पेडी फ्लाई का प्रभाव देखा गया! टीम निरीक्षण के दौरान किसानों को धान में लग रही बीमारी से निजात पाने के लिए कई टिप्स भी बताएं! इस दौरान कृषि विभाग की टीम किसानों से एक घंटा तक चर्चा की! मौके पर पंचनामा भी बनाया! कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि 15 लीटर पानी में 15ml या 20ml रैनेक्सीपर या प्रोपोनोफास दवाई पानी में घोलकर धान में छिड़काव करने से इस बीमारी से निजात मिल सकती है! जिससे धान की फसल बच सकेगी! इस दौरान किसान हीरालाल सिंह, सुग्रीव सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, दुर्गा सिंह मौजूद थे!