December 6, 2025

Breaking: वक़्फ़ की ज़मीन पर अवैध कब्जे के ख़िलाफ़ बोर्ड हुआ सख़्त : अध्यक्ष सलाम रिजवी की कड़ी प्रतिक्रिया

0
IMG-20190921-WA0015

मस्जिद से लेकर कब्रिस्तान तक वक्फ बोर्ड अपनी जमीन पर अवैध कब्जा धारियों को हटाने की मुहिम चलाएगा

रायपुर। वक्फ बोर्ड की खाली पड़ी जमीन चाहे वह मस्जिद की हो दरगाह की हो कब्रिस्तान की हो या किसी और जगह की हो वर्क्स बोर्ड अपनी इन जमीनों पर अवैध कब्जा धारियों को हटाने के लिए एक मुहिम चलाने वाला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने बताया कि वक्फ बोर्ड बहुत जल्दी ही एक कमेटी गठित करेगा और यह कमेटी वक्फ बोर्ड की जमीनों से संबंधित अपनी रिपोर्ट 3 महीने के अंदर सौपेगी।

जिसके बाद बोर्ड अपनी जमीनों पर अवैध कब्जा धारियों को हटाने के लिए एक मुहिम चलाएगा। सलाम रिजवी ने बताया कि बोर्ड पहले कब्जा धारियों को स्वस्फूर्त अपने कब्जे हटाने के लिए मनाएगा और कब्जा खाली नहीं होने की सूरत में वक्फ बोर्ड धारा 61 के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जों को खाली करवा देगा।

संबंधित अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अंतर्गत व संपत्ति मस्जिद दरगाह मदरसा कब्रिस्तान ईदगाह मकान दुकान कृषि भूमि आदि एवं मूतवल्ली कमेटियों का पंजीयन कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड में पंजीयन नहीं कराया जाता है जो पंजीकृत है उनके मुंह तो बोली वह कमेटी द्वारा वर्ष बोर्ड में अधिनियम के अंतर्गत कार्य न करते हुए स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं एवं वक्फ अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर भी कड़ी कार्रवाई का प्रावधान होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा निर्माण लिया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित है इसी वक्त संस्था जिनका वक्त संपत्ति एवं उतावली कमेटियों के संबंध में विवाद की स्थिति उत्पन्न है ऐसे स्थानों पर बोर्ड द्वारा ऑब्जर्वर की टीम नियुक्त कर उक्त विवाद के निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *