चका चक चिरमिरी के लिए महपौर के .डोमरू ने दिया 16 नग टाटा टिपरों की सौगात:अब होगा बढे नगरो की तर्ज पर महा सफाई अभियान
जोगी एक्सप्रेस
दामोदर दास {बादशाह }
चिरमिरी– मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत टीपरो का शुक्रवार को निगम महापौर के. डोमरू ने लोकार्पण किया, दरअसल चिरमिरी नगरपालिक निगम में मिशन क्लिन सिटी योजनान्तर्गत शहर की साफ- सफाई के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ व कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से चिरमिरी नगर निगम को भी 16 नग टाटा टिपर प्रदत्त किया गया । जिससे शहर में मिशन क्लिन सिटी के तहत प्रत्येक वार्डो में स्व: सहायता समूह के माध्यम से डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण किया जाना है । जिसे टाटा टिपर वार्डों से निकलने वाले कचरों को एस.एल.आर.एम. सेंटर तक पहुचाने का कार्य करेगी । रोज सुबह प्रत्येक वार्डो में कचरा उठाने यह सारे टिपर अपने कार्यो को अंजाम देंगे जिससे आने वाले समय मे चिरमिरी कचरा मुक्त हो सकेगा । वही महापौर के. डोमरू रेड्डी ने चिरमिरी शहर को स्वच्छ सिटी के रूप में विकसित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं । महापौर के. डोमरू रेड्डी ने शुक्रवार को निगम के अग्नि शमन केंद्र में शासन द्वारा प्रदत्त 16 नग टाटा टिपरों का लोकार्पण किया । इस लोकार्पण कार्यक्रम में निगम के आयुक्त बी.एल. सुरक्षित , सभापति कीर्तिवासो, उपअभियंता एम.एल.साहू, अशोक सिंह, चन्द्रिका तिवारी, उमेश तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, मनोज भोय, नीलांचल रावल, रामदेव मिंज, श्रीमती रिद्धि भार्गव, श्रीमती दुलारी खटीक, एल्डरमेन तारकनाथ घोष, राहुल भाई पटेल, आशुतोष मिश्रा, गोपाल सिंह, संदीप दास, विवेक प्रताप सिंह, ऋषभ सिंह, सूरज सोनी, महेन्द्र द्विवेदी, अशोक तिवारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।