November 24, 2024

काव्यभारती के संचालक मनीष दत्त कि सरकारी उपेक्षा से आहत हैं अभिनेता अखिलेश पांडे

0

बच्चो तुम्हें सिर्फ नोट कमाने की मशीन नहीं बनना है बल्कि ऐसे कार्य करना है जिससे कि आप अच्छे समाज का निर्माण कर सकें:मनीष दत्त

रायपुर :काव्यभारती के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अभिनेता अखिलेश पांडे ने काव्यभारती के बच्चों को पुरस्कार वितरित किया इस दौरान अखिलेश मनीष दत्त  की बातों को सुनकर भावुक हो उठे जब मनीष दत्त  छोटे-छोटे बच्चों से बातें कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि तुम्हें सिर्फ नोट कमाने की मशीन नहीं बनना है बल्कि ऐसे कार्य करना है जिससे कि आप अच्छे समाज का निर्माण कर सकें और अच्छे रचनाओं को गा सके जब हमने इस संदर्भ में अखिलेश से चर्चा की तब उन्होंने बताया कि मनीष दत्त  जैसे लोग समाज के मार्गदर्शक होते हैं और इन्हें हमें शिरोधार्य करना चाहिए परंतु हमें खेद है कि ऐसे रत्न को हम मुफलिसी में जीने के लिए अकेले छोड़ दिए हैं उन्होंने बताया की मनीष दत्त  जैसे लोग विरले ही पैदा होते हैं जो कि अपना संपूर्ण जीवन काव्य और संगीत को अर्पित कर दे परंतु इसे हमारे सरकारी तंत्र की नाकामी ही समझे कि ऐसे हीरे को मुफलिसी में जीने के लिए छोड़ दिया गया है जिन्होंने अपने जीवन के 67 साल काव्य को दे दिए और रविंद्र नाथ टैगोर के बाद भारत के दूसरे ऐसे शख्स होंगे जिन्होंने कविताओं को गीत के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है और जिन कवियों को हमारा समाज भूल चुका है वैसे ही महान कवियों की रचनाओं को मनीष दत्त जी ने संगीत बंद कर 2,000 से अधिक गीत बनाएं और 150 से अधिक काव्य नृत्य नाटिका बनाए अब उनका सपना इन रचनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं परंतु कोई भी मदद नहीं मिलने के कारण आज उनका यह सपना अधूरा पड़ा है अखिलेश ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की उनके इस सपने को वह पूरा कर सके और इसके लिए वह हर स्तर पर प्रयास करेंगे. इस दौरान मनीष दत्त जी के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल शुक्ला व निम्न बच्चे उपस्थित रहे नेहा देवांगन खुशी सुरभि चंद्राकर श्रेया तिवारी सृष्टि तिवारी अमर चौधरी सृष्टि लातरे हिमेश राघवानी प्रीति आदित्य मुखर्जी अदिति मुखर्जी दुर्गेश राठोर अनिमेष माझी करुणा साहू नंदिता रानी आशीष भट्ट पूनम सिदार श्रद्धा तिवारी मोना हीरा धर आकांक्षा सिंह गौरव लहरें आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *