जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसलों के बीमा कराने का कार्य अंतिम चरण में

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जा रही है कार्रवाई
जोगी एक्सप्रेस
राजनांदगांव प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत राजनांदगांव जिले में किसानों के फसल को बीमा कराने का कार्य लगभग अंतिम चरण पर है। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि अश्वनी बंजारा द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कृषि विभाग के अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होनें इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों के वेतन वृद्धि रोकने के अलावा 26 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बंजारा ने फसल बीमा के कार्य में निर्धारित लक्ष्य से कम की बीमा कराने पर विकासखंड डोंगरगढ़ के दो ग्रामीण कृषि विस्तार सुनंदा गढ़पाल एवं दिव्या डोगरे की दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की है। बंजारा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले में आज 19 जुलाई की स्थिति में कुल 57792 ऋणी कृषकों एवं 6520 अऋणी कृषकों का फसल बीमा किया गया है।