November 24, 2024

OMG:कभी आप ने नही देखा होगा इंजीनियर की ये बेमिसाल कला,नगर पंचायत झगराखाण्ड के इंजीनियर कि अजब – गजब इंजीनियरिंग

0

संजीव गुप्ता

कोरिया ! जिले के नगर पंचायत झगराखाण्ड के इंजीनियर कि अजब – गजब इंजीनियरिंग का मामला सामने आया है
विभाग के द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है। लापरवाही करने का ना कोई भय ना ही कोई डर जिसका जो मन कर रहा वह कर रहा है। ताजा उदाहरण नगर पंचायत झगराखाण्ड के वार्ड क्रमांक 15 में सामने आया है। झगराखाण्ड कि सुप्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर के पहाड़ी के नीचे पहले से लगे हैंडपंप पर मनमाने एवं अनियमित तरीके से सड़क का निर्माण कर दिया गया, अब हालत यह हो गई है कि सड़क के बीचोबीच हैंडपंप आ गया। जिस प्रकार से हैंडपंप लगा है वहां कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन सकतीं हैं तथा हैंडपंप भी ऐसी जगह लगाई गई है जो आबादी से दूर हैं जिससे वार्ड कि जनता को कोई फायदा नहीं सिर्फ सरकार के पैसों का खुलेआम बर्बादी किया गया है एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त हैंडपंप का लगभग 2 वर्षों से भुगतान तक नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया में उड़ रहा मज़ाक किसी ने उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का नमूना कहा तो किसी ने स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार देने की मांग तक कर दी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *